Advertisement
Advertisement
Advertisement

जानिए क्रिकेट के इतिहास के 9 ऐसे रिकॉर्ड, जो कभी नहीं टूट पाएंगे

क्रिकेट में आए दिन रिकॉर्ड्स बनते और टूटते रहते हैं लेकिन इस जैंटलमैन गेम के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिनका इस मॉर्डन क्रिकेट में टूटना नामुमिकन सा लगता है। आइए आपको बताते हैं ऐसे कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में जिनका

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 15, 2017 • 18:59 PM
9 records in cricket that may never be broken
9 records in cricket that may never be broken ()
Advertisement

क्रिकेट में आए दिन रिकॉर्ड्स बनते और टूटते रहते हैं लेकिन इस जैंटलमैन गेम के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिनका इस मॉर्डन क्रिकेट में टूटना नामुमिकन सा लगता है। आइए आपको बताते हैं ऐसे कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में जिनका टूटना बहुत मुश्किल हैं। 

1. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। सचिन ने अपने 24 साल के करियर मे 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 34,357 रन बनाये हैं। उनके बाद श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 594 मैचो मे 28,016 रन बनाये हैं। मॉर्डन क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के उनके करीब पहुंचने के आसार नहीं लगते। 

Trending


 

2. सचिन के नाम सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रनों के साथ - साथ सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उऩ्होने अपने करियर मे 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं। उनके बाद रिकी पोंटिंग दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 71 शतक लगाए हैं। 

 

3. ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमेन ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा 99.94 की औसत 52 टेस्ट मैचों में 5996 रन बनाए हैं। इस मामले में कोई भी उनके आसपास नहींहै।

 

 

4. श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथ्थैया मुरलीधरन सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकट लेने वालों की सूची मे शीर्ष पर हैं। मुरलीधरन ने टेस्ट करियर मे 800, वनडे में 534, टी-20 मे 13 विकेटो की  मदद से 1347 अंतरराष्ट्रीय विकट लिए हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने 1001 विकेट लिए हैं। मॉर्डन क्रिकेट में चोटों से परेशान रहने वाले गेंदबाज उनके इस रिकॉर्ड के करीब भी नहीं पहुंच सकते। 

 

5. जिम लेकर: इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर ने नाम एक मैच मे सबसे ज्यादा 19 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होनें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1956 मैनचेस्टर टेस्ट मैच मे पहली पारी में 10 विकेट और दूसरी पारी मे 9 विकेट लिए। उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए किसी गेंदबाज को अकेले दोनों पारियों में विपक्षी टीम को आउट करना होगा। 

 

6. इंग्लैंड के जैक होब्स ने नाम फर्स्ट क्लास मैचों में 199 शतक बनाने का रिकॉर्ड है। जिसमें उन्होंने 61760 रन बनाए हैं। उनके इस रिकॉर्ड का टूटना नामुमकिन है। 

 

7. इंग्लैंड के गेंदबाज विल्फ्रैड रोडस ने 1110 फर्स्ट क्लास मैचों में 4204 विकेट लिए हैं। उनका टेस्ट करियर 31 साल का रहा। वह सबसे लंबे टेस्ट करियर की लिस्ट में नंबर 1 पर हैं।

 

8. वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट मे 400* रन नाबाद बनाकर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है । उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के मेथ्यू हेडन 380 रन बनाकर इस सूची मे दूसरे स्थान पर हैं। 

 

9. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सबसे अधिक बार वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड नाम किया हुआ है । ऑस्ट्रेलिया ने पाँच बार वर्ल्ड चैंपियन का गौरव हासिल किया है उन्होने ये कारनामा 1987, 1999. 2003, 2007 व 2015 मे किया था । इसके साथ - साथ इंडिया और वेस्टइंडीज ने भी ये गौरव दो - दो बार हासिल किया हुआ है । 


( दीपक महेश्वरी/ CRICKETNMORE)


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS