Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs PAK: स्टोक्स और बेयरस्टो की बदौलत इंग्लैंड को मिली जीत,पाकिस्तान पर छाया ये खतरा

2 सितंबर,हैडिंग्ले (CRICKETNMORE)। बेन स्टोक्स औऱ जॉनी बेयरस्टो की शानदारी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने चौथे वन डे मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 02, 2016 • 10:21 AM
स्टोक्स और बेयरस्टो की बदौलत इंग्लैंड को मिली जीत
स्टोक्स और बेयरस्टो की बदौलत इंग्लैंड को मिली जीत ()
Advertisement

2 सितंबर,हैडिंग्ले (CRICKETNMORE)। बेन स्टोक्स औऱ जॉनी बेयरस्टो की शानदारी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने चौथे वन डे मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है जिसके बाद पाकिस्तान पर क्लीन स्विप का खतरा मंडरा रहा है। Photos: ये हैं क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित होता दिखा शारजील खान (16 रन) कुल 24 रन के स्कोर पर क्रिस जॉर्डन का शिकार बन गए।इसके बाद कप्तान अजहर ने पाकिस्तानी पारी को संभाला और आगे बढ़ाया। अजहर एक छोर से पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि टीम के अन्य बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आ रहे अज़हर अली ने 104 गेंदो पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 80 रन बनाए। ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को मिलेगा नया वन डे कप्तान, शर्मनाक हार के बाद फैसला

Trending


एक समय पर पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 180 रन था। लेकिन उसके बाद इमाद वसीम ने पाक पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 250 के पास पहुंचाया। युवा ऑलराउंडर इमाद वसीम ने 32 गेंदो पर अर्धशतक बनाया। इमाद के नाबाद 57 रन की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में इंग्लैंड के सामने 248 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। 

इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद को तीन जबकि मोइन अली और क्रिस जॉर्डन को दो-दो विकेट हासिल हुए। ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने नहीं इस दिग्गज खिलाड़ी को युवराज मानते हैं अपना गुरु

जीत के लिए 249 रनों के लक्ष्य में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने 36 रन के स्कोर तक जेसन रॉय 14 रन और एलेक्स हेल्स 8 रन को पवेलियन भेज दिया।  रोहित शर्मा का 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

इस बाद जो रूट का जलवा भी नहीं चला और वह 26 गेंदो पर 30 रन बनाकर वह हसन अली का शिकार बने । इसके बाद अनुभवी उमर गुल ने कप्तान इयोन मोर्गन (11) को स्लिप में कैच आउट कराते हुए इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। जिसके चलते इंग्लैंड का स्कर 15 ओवर में 72 रनों पर 4 विकेट हो गया। लग रहा था कि अब पाकिस्तानी टीम मैच पर अपनी पकड़ बना लेगी। लेकिनमैदान में मौजूद ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की खूब धुनाई की।

स्टोक्स औऱ बेयरस्टो ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी (103 रन) पूरी की जिससे इंग्लैंड ने मैच में वापसी की। स्टोक्स ने 70 गेंदों में 69 रन, और बेयरस्टो ने 81 गेंदों में 61 रन बनाए। अंत में मोइन अली ने 48 गेदों में 45 रन की पारी खेली और छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। 

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद इरफ़ान को सबसे ज़्यादा दो विकेट हासिल हुए। इसके अलावा उमर गुल, हसन अली और इमाद वसीम के खाते में एक-एक विकेट आया।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS