Advertisement
Advertisement
Advertisement

मैच रिर्पोट: कंगारू तिकड़ी ने बांग्लादेश को दिया करारा जवाब, दूसरे दिन बनाया रनों का पहाड़

चटगांव, 5 सितम्बर (CRICKETNMORE)| डेविड वार्नर (नाबाद 88), पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 69) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (58) के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को अच्छी स्थिति

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 05, 2017 • 19:05 PM
David Warner and Peter Handscomb fifties put Australia on top
David Warner and Peter Handscomb fifties put Australia on top ()
Advertisement

चटगांव, 5 सितम्बर (CRICKETNMORE)| डेविड वार्नर (नाबाद 88), पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 69) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (58) के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को अच्छी स्थिति हासिल कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं। 

बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 305 रन बनाए थे। इसके जवाब में अपनी पहली पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही, लेकिन स्मिथ और वार्नर ने टीम को संभाला और फिर हैंड्सकॉम्ब ने उनका अच्छा साथ दिया।बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा

Trending


मैट रेनशॉ (4) के रूप में मेहमान टीम ने अपना पहला विकेट पांच के कुल योग पर खोया। लेकिन इसके बाद स्मिथ और वार्नर ने टीम के लिए 93 रनों की साझेदारी की। 98 के कुल स्कोर पर तइजुल इस्लाम ने स्मिथ की पारी का अंत किया। स्मिथ ने 94 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए।

वार्नर को फिर हैंड्सकॉम्ब का साथ मिला और फिर दोनों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों के हाथ विकेट नहीं लगने दिया। दोनों के बीच अभी तक 127 रनों की साझेदारी हो चुकी है। वार्नर ने अभी तक 170 गेंदों का सामना किया है और चार चौके लगाए हैं जबकि हैंड्सकॉम्ब ने 113 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए हैं। 

इससे पहले मेजबान टीम ने दिन की शुरुआत अपने पहले दिन के स्कोर छह विकेट पर 253 रनों से आगे की।बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा

दूसरे दिन वह अपने खाते में 52 रन और जोड़ पाई और 305 रनों पर ऑल आउट हो गई। मेजबान टीम के कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने सार्वधिक 68 रन बनाए जबकि सब्बीर रहमान ने 66 और नासिर हुसैन ने 45 रनों का योगदान दिया। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लॉयन ने सबसे ज्यादा सात विकेट लिए। एश्टन अगर ने दो विकेट लिए।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS