Advertisement
Advertisement
Advertisement

महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में इस वजह से मिताली राज हई थी रन आउट, खुद खोली ये खास राज

25 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की महिला टीम को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत की महिला टीम की हार के बाद ट्विटर पर केआरके नामकर एक

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 25, 2017 • 14:41 PM
मिताली राज, महिला वर्ल्ड कप 2017
मिताली राज, महिला वर्ल्ड कप 2017 ()
Advertisement

25 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की महिला टीम को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत की महिला टीम की हार के बाद ट्विटर पर केआरके नामकर एक शख्स ने मिताली राज पर आरोप लगाए कि मिताली का रन आउट होना मैच में हार का कारण बना।

 ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

Trending


आपको बता दें कि फाइनल में मिताली राज अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी लेकिन ऐन वक्त पर मिताली 17 रन बनारप बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गई। मिताली राज के रन आउट होने के बाद भारत की टीम फिर मैच में वापसी कर कर पाई और पूरी टीम 219 रन पर ऑल आउट हो गई।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

आगे क्लिक करके जाने - फाइनल में रन आउट होने को लेकर मिताली राज ने बताई ये खास बात►

 

महिला वर्ल्ड कप में भारत की हार के बात सोशल मीडिया पर कई लोगों ने मिताली राज के रन आउट होने पर सलाव खड़े कर दिए। यहां तक की हमेशा बेवकूफी की तरफ बात करने वाले कमाल रशिद खान ने मिताली राज पर मैच फिक्सड करने के आरोप भी लगाए।

इसके बाद जब मिताली राज इंग्लैंड से भारत आई तो उन्होंने इस बात को लेकर कहा कि" सोशल मीडिया पर मेरे रन आउट को लेकर कई बातें हो रही है। मैं उन सभी बातों पर कोई ध्यान नहीं देती हूं। मिताली राज ने अपने रन आउट को लेकर कहा कि जिस वक्त वो रन लेने के लिए दौड़ रहीं थी उस दौरान उनके जूते में लगे स्पाइक्स पिच पर अटक गई जिसके कारण नो रन लेने लेने में असमर्थ हो गई।

मिताली ने कहा कि जिस वक्त पूनम राउत ने रन लेने के लिए आवाज लगाई वो भी रन लेने के लिए दौड़ पड़ी लेकिन आधी पिच पर पहुंचते ही जूते में लगे किल ने धोखा दे दिया। मिताली ने कहा कि टीवी पर इस मजबूरी को नहीं दिखाया गया।

जिसके कारण सभी को लग रहा था कि मैं रन तेजी से नहीं ले रही हूं। उस दौरान स्पाइक की वजह से मैं क्रिज पर नहीं पहुंच पाई और ना ही मैं ड्राइव लगा पाने में सक्षम हो पाई थी। हालांकि मिताली ने आगे ये भी कहा कि हार - हार होती है और हमारी टीम आखिरी क्षणों के मुकाबले में दबाव में आ गई जिसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS