Advertisement
Advertisement
Advertisement

अब यह महान दिग्गज कराएगा सुरेश रैना की टीम इंडिया में वापसी BREAKING

1 सितंबर. नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। काफी दिनों से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। एक तरफ जहां सितंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की आगाज 17 सितंबर से

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 01, 2017 • 17:37 PM
सुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर
सुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर ()
Advertisement

1 सितंबर. नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। काफी दिनों से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। एक तरफ जहां सितंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की आगाज 17 सितंबर से होने वाला है तो वहीं  घरेलू क्रिकेट का प्रमुख टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी 7 सितंबर से 29 सितंबर तक खेला जाएगा।

दिलीप ट्रॉफी 2017 में सुरेश रैना को इंडिया ब्लू का कप्तान बनाया गया है। इस बार का दिलीप ट्रॉफी के सारे मैच डे नाइट में खेला जाएगा। भारतीय टीम में वापसी के लिए सुरेश रैना को दिलीप ट्रॉफी में अच्छा परफॉर्मेंस कर भारतीय चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करना होगा।  क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS   आगे जाने कौन है जो रैना की वापसी कराएगा टीम इंडिया में►

Trending


 

इसके लिए रैना दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मैदान पर खुब पसीना बहा रहे हैं। इसके अलावा अभ्यास सत्र के दौरान सुरेश रैना से मिलने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर पहुचे थे। दोनों ने एक दूसरे से मिलकर काफी बातचीत करते हुए देखा गया है। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन ने रैना कई टिप्स दिए हैं। 

दिलीप ट्रॉफी की टीमें
इंडिया रेड : अभिनव मुकुंद (कप्तान), प्रियांक पांचाल, सुदीप चटर्जी, इशांक जग्गी, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, बाबा अपराजित, के गौतम, कर्ण शर्मा, बासिल थम्पी, धवल कुलकर्णी, अशोक डिंडा, राहुल सिंह और सीवी मिलिंद।

इंडिया ग्रीन : पार्थिव पटेल (कप्तान), मुरली विजय, आर समर्थ, पी चोपड़ा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, अंकित बावने, शाहबाज नदीम, परवेज रसूल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल, मयंग डागर, नितिन सैनी और अनिकेत चौधरी।  क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS   

इंडिया ब्लू : सुरेश रैना (कप्तान), समित गोहल, के एस भरत, एआर ईश्वरन, मनोज तिवारी, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, इशान किशन, जयंत यादव, भार्गव भट, केएम गांधी, इशांत शर्मा, अंकित राजपूत, एस कामत और जयदेव उनादकट्


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS