Advertisement
Advertisement
Advertisement

जिम्बाब्वे के खिलाफ हार से बौखलाए वेस्टइंडीज कप्तान होल्डर, टीम के बारे में खोला बड़ा राज

बुलावायो, 24 नवंबर (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने स्वीकार किया है कि अनुभव की कमी के चलते उनकी टीम जिम्बाब्वे में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला के अपने आखिरी के दो मैचों में आखिरी ओवरों में हारी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 24, 2016 • 19:22 PM
Image for अनुभव की कमी से आखिरी ओवरों में हारे : होल्डर
Image for अनुभव की कमी से आखिरी ओवरों में हारे : होल्डर ()
Advertisement

बुलावायो, 24 नवंबर (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने स्वीकार किया है कि अनुभव की कमी के चलते उनकी टीम जिम्बाब्वे में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला के अपने आखिरी के दो मैचों में आखिरी ओवरों में हारी। होल्डर ने बुधवार को श्रीलंका के हाथों मिली एक रन से हार के बाद पत्रकारों से ये बातें कहीं। फॉफ डु प्लेसिस ने चली ऐसी शैतानी चाल, डेविड वॉर्नर नहीं कर पाए ओपनिंग

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में बुधवार को हुए त्रिकोणीय श्रृंखला के पांचवें मैच में श्रीलंका से मिले 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 329 रन बना सकी। हार से बचने के लिए कोहली ने फिर से टीम में बुलाया इस दिग्गज को

Trending


एविन लुइस के 148 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज इस बड़े लक्ष्य के काफी करीब तक पहुंचा, लेकिन आखिरी ओवरों में जरूरी 10 रन जुटाने में असफल रहा। VIDEO: भारत को मिल गया कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने वाला बल्लेबाज

इससे ठीक पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भी कैरेबियाई टीम आखिरी ओवरों में धैर्य खो बैठी और मैच टाई पर छूटा। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

होल्डर ने कहा, "मेरे खयाल से इसके पीछे अनुभव की कमी है। ये ऐसी परिस्थितियां थी, जिसके हम आदी नहीं थे। हमारी टीम काफी युवा है। हर खिलाड़ी अभी अपनी पहचान बनाने में लगा है।" कैरेबियाई कप्तान ने कहा, "हम पूरा मैच शानदार खेला और लक्ष्य के काफी करीब तक पहुंचे। एविन लुइस ने शानदार पारी खेली और हमें वहां पहुंचाया जहां से हम मैच जीत सकते थे।"

#BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS